-तेरे ख़्याल में-
-तेरे ख़्याल में-
1-
एक ख़्याल
उगा है अभी अभी..
महकते महकते
तुझे..
ख़बर लगेगी..
2-
तुझे ख़्वाब में
देखा था रात भर..
आँखें अब तक
महक रही हैं...
3-
एक ख़्याल
गुम है कहीं..
ख़्वाबों की भीड़ में...
4-
याद के शाने पर
करवट...
ले रहा है
इक.. ख़्याल तेरा..
Comments
Post a Comment